शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करें राजनीतिक दल : डीएम
पिथौरागढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने जिला कार्यालय सभागार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की में सहयोग की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन, घोषणा पत्र के लिए आयोग की गाइडलाइन, दिशा निर्देश और विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन अवधि के दौरान नाम निर्देशन दायर करने और अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इस दिशा में सुविधा वेब एप्लीकेशन के माध्यम से नाम-निर्देशन और अनुमति ऑनलाइन दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनीटरिंग समिति से ली जाने वाली अनुमति के संबंध में nainitalmcmc2024@gmail.com पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने राजनीतिक दलों से उनके स्टार प्रचारकों की रैलियों, रोड-शो और अन्य आयोजनों के लिए व्यय के प्रावधान संबंधी जानकारी भी दी।