बदलते मौसम में बीमारियों से बचने के लिए सावधानी जरूरी
श्रीनगर। बदलते मौसम के साथ बीमारियों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक मरीज पहुंच रहे हैं, जिसमें वयस्क लोग वायरल फीवर से पीड़ित हैं। वहीं बच्चे पेट के इंफेक्शन और निमोनिया के शिकार हो रहे हैं। डाॅक्टर लोगों को सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। सामान्य दिनों में उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में 250 से 300 तक ओपीडी होती है, जो इन दिनों बढ़कर 400 तक पहुंच गई है। डाॅक्टरों का कहना है कि वयस्क लोग खांसी, जुकाम व वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। वहीं, बच्चे पेट के इंफेक्शन और निमोनिया से पीड़ित हो रहे हैं। बढ़ रही बीमारियों के पीछे की वजह बदलता मौसम है इन दिनों कभी तेज धूप होने से तापमान बढ़ रहा है तो कभी मौसम बिगड़ते ही तापमान में गिरावट आ रही है। उन्होंने लोगों को ठंडे पेय पदार्थों के सेवन से परहेज रखने, पानी उबालकर पीने व बदलते मौसम में शरीर का तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए एकदम से गरम कपड़े पहनने बंद नहीं करने की सलाह दी है। बदलते मौसम में अस्पताल में वायरल फीवर व पेट के इंफेक्शन के रोगी ज्यादा पहुंच रहे हैं। साथ ही निमोनिया की शिकायत भी देखने को मिल रही है। बदलते मौसम में लोगों को स्वास्थ्य की दृष्टि से सावधानी बरतनी चाहिए। गर्म कपड़े एकदम से पहनना बंद ने करें व बच्चों को ठंडे पेय पदार्थों के सेवन से दूर रखें। स्वच्छ और सादा भोजन उपयोग में लाएं।
डाॅ. गोविंद पुजारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला अस्पताल श्रीनगर