Fri. Nov 1st, 2024

जिले में साढ़े तीन हजार लाइसेंसी शस्त्र जमा

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस की ओर जिले में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए लाइसेंसी शस्त्र भी जमा कराए जा रहे हैं। अब तक करीब साढ़े तीन लोगों के लाइसेंसी शस्त्र जमा भी हो चुके हैं। बृहस्पतिवार को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले भर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए करीब 80 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 84 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लगभग 2800 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई। अवैध शस्त्र कार्रवाई में 19 मुकदमे पंजीकृत कर करीब 16 चाकू, तीन तमंचे और तीन कारतूसों के साथ 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई में अब तक तीन केस दर्ज हुए हैं। इनमें 1002 ग्राम चरस, 16 ग्राम स्मैक व 332 कैप्सूल/इंजेक्शन बरामद कर तीन आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई।
एसएसपी ने 225 मामलों में 1824 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए और कुल 28 व्यक्ति पाबंद किए गए हैं। बताया कि कहा कि लाइसेंसी शस्त्र जमा की कार्यवाही जारी है। इसमें अब तक लगभग 3500 लाइसेंसी शस्त्र जमा किए गए। शस्त्र जमा करने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने सभी से अपने-अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने को कहा। कहा कि अगर शस्त्र जमा नहीं कराए तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *