तीन महिनों बाद किश्तवाड़-जम्मू से जुड़ी लाहुल घाटी, अब करीब 15 घंटे में पहुंच सकेंगे वाहन
मनाली। तीन माह बाद लाहुल घाटी वाया किश्तवाड़ जम्मू से जुड़ गई है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने तांदी-संसारी-किश्तवाड़ मार्ग बहाल कर दिया है। हिमपात के कारण दिसंबर के अंत में इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी।
तांदी से किश्तवाड़ की दूरी 290 किलोमीटर है। तांदी से किश्तवाड़ अब करीब 15 घंटे में पहुंच सकते हैं। मार्ग बंद होने के कारण हवाई मार्ग या पैदल यात्रा का ही विकल्प था। पैदल जाने में लोगों को करीब पांच दिन लगते हैं।
अटल टनल रोहतांग से तांदी होकर उदयपुर, तिंदी, किलाड़, गुलाबगढ़, किश्तवाड़ पहुंचा जा सकता है। मार्ग बहाल होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सर्दियों में मार्ग बंद होने पर हवाई सेवा ही एकमात्र विकल्प रहता है। तांदी से पैदल किलाड़ पहुंचने में तीन दिन लगते हैं।