Wed. Apr 30th, 2025

मतदेय स्थलों तक पहुंचने के लिए लगानी होगी तीन से 15 किमी की पैदल दौड़ -लोहाघाट में पांच, चंपावत में 12 मतदेय स्थल

पावत। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए 17 मतदान पार्टियों को दो दिन पूर्व मतदेय स्थलों तक पहुंचने के लिए तीन से 15 किमी तक पैदल दूरी तय करनी होगी। सबसे दूर लोहाघाट विधानसभा का राप्रावि नौलियागांव है। कर्मियों को 114 किमी की दूरी तय करनी होगी। पहले वाहन से 94 किमी, फिर 10 किमी पैदल चलना होगा। जबकि चंपावत विधानसभा का राप्रावि बुंगादुर्गापीपल सबसे पैदल दूरी वाला मतदेय स्थल है। यहां पर 80 किमी वाहन से फिर 15 किमी पैदल दौड़ लगानी होगी। लोकसभा चुनाव में जिले के 17 मतदान केंद्र लंबी दूरी पर स्थित हैं। कहीं वाहन से दूरी कम है तो पैदल चाल अधिक चलनी होगी तो कहीं वाहन से दूरी अधिक है तो पैदल चाल थोड़ी सी कम है। लोहाघाट विधानसभा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगाधार तक मतदान पार्टी को 55 किमी वाहन से जाना होगा। फिर आठ किमी की पैदल दूरी तय करनी होगी। राप्रावि गौलडांडा की वाहन से 94 किमी दूरी है। इसके बाद पांच किमी की पैदल चाल चलनी है। राप्रावि कलियाधूरा तक पहुंचने के लिए वाहन से 94 किमी और पांच किमी पैदल चलना होगा। राउमावि सीलबरूड़ी तक पहुंचने के लिए 25 किमी वाहन से सफर फिर 13 किमी पैदल दौड़ लगानी होगी। चंपावत विधानसभा के मतदेय स्थल राउमावि कठौल के लिए वाहन से 67 किमी और फिर 9 किमी पैदल चाल। राप्रावि बकोड़ा तक पहुंचने के लिए वाहन से 35 किमी, 10 किमी पैदल, राप्रावि मटकांडा के लिए 10 किमी की पैदल चाल, 32 किमी वाहन का सफर करना होगा। राउमावि सौराई तक 32 किमी वाहन का सफर, फिर 10 किमी पैदल चाल, मतदेय स्थल राप्रावि रूईयां तक 22 किमी वाहन का सफर करने के बाद छह किमी पैदल चलना है। राप्रावि कुकडौनी के लिए 25 किमी वाहन, आठ किमी पैदल, राप्रावि गंगसीर के लिए 55 किमी वाहन और 10 किमी पैदल चलना होग। जबकि वनराजि क्षेत्र के राप्रावि खिरद्वारी तक 40 किमी पैदल, 14 किमी की पैदल दौड़ लगानी होगी। राप्रावि कोटकेंद्री मतेदय स्थल पहुंचने के लिए 55 किमी वाहन का सफर फिर तीन किमी पैदल चलना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *