होली के दूसरे दिन छाए बादल:2 दिन मौसम ड्राई होने की संभावना, दोपहर का बढ़ेगा तापमान

सीकर होली के दूसरे दिन आज सीकर में सुबह बादल छाए रहे। हालांकि धूप निकलने के साथ ही मौसम साफ होता जा रहा है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो सीकर में दो दिन ड्राई मौसम का अनुमान है। इस दौरान दोपहर के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार को पूरे दिन मौसम साफ रहा।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल सीकर सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में 27 मार्च तक ड्राई मौसम का अनुमान है। 28 और 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से प्रदेश के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रहने या बारिश होने की संभावना है। आगामी तीन-चार दिनों में दोपहर के तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी।