मार्च के अंत तक काटे जाएंगे 200 से अधिक पेयजल कनेक्शन
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। जल संस्थान ने दो करोड़ का बकाया बिल वसूलना है। पानी का बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को होली पर्व के बाद तीन दिन का समय दिया है। तीन दिन में पानी का बिल जमा न करने पर जल संस्थान के अधीन आने वाले 200 से अधिक संयोजन काट दिए जाएंगे। इसके लिए संयोजन चिह्नित कर लिए गए हैं। जल संस्थान डीडीहाट के ईई अवधेश कुमार ने बताया कि डीडीहाट, धारचूला, मुनस्यारी और बेड़ीनाग सहित थल के पांच हजार उपभोक्ताओं और सरकारी विभागों से चार करोड़ से अधिक की वसूली की जानी थी। इसमें से अभी तक दो करोड़ रुपये की वसूली कर ली गई है। अभी भी निजी उपभोक्ताओं सहित कई सरकारी विभाग हैं जिन्होंने बकाया जमा नहीं किया है। इनमें 200 सरकारी और व्यक्तिगत संयोजन वाले उपभोक्ताओं को तीन दिन का समय दिया गया है। यदि इस अवधि में बिलों की बकाया धनराशि जमा नहीं की जाती है तो संयोजन काटने शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल संस्थान के सभी अवर अभियंताओं को भी पानी के बिलों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।