झांसा देकर विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक से 90 हजार ठगे
अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत के बैंक खाते से साइबर ठग ने 90 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत ने तहरीर में बताया कि 19 मार्च को उनके मोबाइल पर फर्जी एसबीआई नेट बैकिंग की तरफ से रिवार्ड प्वाइंट को कैश वाउचर में परिवर्तित करने का मैसेज भेजा गया। ठग ने एक लिंक भेजकर ओटीपी दर्ज करने को कहा। ओटीपी दर्ज करने के बाद नया पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा गया। शक होने पर उन्होंने संबंधित पेज बंद कर दिया लेकिन कुछ देर बाद ही उनके खाते से 90 हजार रुपये गायब हो गए। इधर, कोतवाल जगदीश चंद्र देऊपा ने बताया कि मामले में आवश्यक धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।