माल रोड पर लगा लंबा जाम, यात्री, पर्यटक रहे परेशान
अल्मोड़ा। आए दिन नगर की सड़कों पर लगने वाले जाम से आम यात्रियों के साथ ही पर्यटक परेशान हैं, लेकिन यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के दावे हो रहे हैं। माल रोड पर लंबा जाम लगने से यात्रियों और पर्यटकों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। पर्यटन सीजन शुरू होते ही देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही विदेशों से पर्यटक अल्मोड़ा का रुख करने लगे हैं, इससे नगर में वाहनों का दबाव बढ़ गया है। पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था न होने से नगर की सड़कों पर आए दिन जाम लग रहा है, इससे पर्यटक परेशान हैं। बृहस्पतिवार को चौघानपाटा से डाकघर तक जाम लगा रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रहीं। आधे घंटे बाद किसी तरह जाम खोला गया तब जाकर यात्री और पर्यटक अपने गंतव्य को रवाना हुए। यातायात प्रभारी दरबान सिंह ने कहा कि नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के कारण सड़क पर जाम लगा। पुलिस ऐसे वाहन चालकों का चालान कर रही है। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।