साहिबाबाद में ऊर्जा संरक्षण पर टाटा स्टील बीएसएल के अभियान में शामिल हुए 240 स्कूली शिक्षक
साहिबाबाद : टाटा स्टील बीएसएल ने ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘‘सहयोग-उर्जा बचत की ओर’’ नामक एक अनूठा अभियान चलाया है। इस विषय पर एक वर्चुअल सत्र आयोजित किया गया, जिसमें साहिबाबाद में कंपनी के प्लांट के पास स्थित गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के स्कूलों के 240 स्कूल शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
श्री बृजभूषण चौधरी, बुनियादी शिक्षा अधिकारी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने श्री अनूप कुमार त्रिवेदी, एक्जीक्यूटिव प्लांट हेड, टाटा स्टील बीएसएल, साहिबाबाद, श्री सचिन गोलवलकर, सीईओ, यूनाइटेड वे दिल्ली की उपस्थिति में इस वचुअल कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। 4 फरवरी, 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार के बुनियादी शिक्षा अधिकारी के सहयोग से आयोजित सत्र का संचालन दिल्ली स्थित ‘द एनर्जी ऐंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी)’ के रिसोर्स पर्सन ने किया। यह टाटा स्टील बीएसएल के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट थ्रू इनोवेटिव अप्रोच (आईडीआईए) के तहत चलाए जा रहे ऊर्जा संरक्षण पर तीन महीने के लंबे अभियान का हिस्सा है। श्री बृजभूषण चौधरी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “ऊर्जा एक बहुत ही महत्वपूर्ण संसाधन है और देश के भावी नागरिकों के बीच ऊर्जा बचत की संस्कृति को विकसित करने की जिम्मेदारी हम पर है। इस तरह के सत्र इस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में काफी कारगर साबित होंगे।“
अनूप कुमार त्रिवेदी, ईपीएच, टाटा स्टील बीएसएल ने कहा, “हमें खुशी है कि ‘’’सहयोग- ऊर्जा बचत की ओर’ को सभी से इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। टाटा स्टील में हम सस्टेनेबल विकल्प बनाने और पर्यावरण की रक्षा करने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। यह अभियान पर्यावरण के प्रति नई पीढ़ी को उनकी जिम्मेदारियों और इसके अधिक कुशल उपयोग को लेकर उन्हें सशक्त करने की दिशा में एक कदम है।”
श्री सचिन गोलवलकर ने सस्टेनेबल विकास के लक्ष्य को रेखांकित किया और बताया कि किस प्रकार पर्यावरणीय चिंताएं देश का एक सर्वप्रमुख उद्देश्य बन गया है।
वेबिनार सत्र की शुरुआत सुश्री नेहा द्वारा की गई थी, जो टेरी की एक फैलों है। सत्र में उन्होंने व्यावहारिक समाधानों पर अधिक बल दिया, जो ऊर्जा को बचाने और संरक्षित करने के लिए स्कूल और घर में अपनाया जा सकता है। यह अभियान 14 दिसंबर, 2020 (विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस) के अवसर शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को अपने दैनिक जीवन में सस्टेनेबल ऊर्जा बचत उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
यह अभियान अब तक महाराजपुर और कड़कड़ मॉडल के युवाओं और किशोरों तक पहुंच चुका है। इसके अलावा, 240 स्कूलों के शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में हजारों विद्यार्थियों तक ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर इस संदेश को आगे बढ़ाएंगे। ऊर्जा की खपत के प्रति एक अभिनव दृष्टिकोण के रूप में, वीडियो, चित्रों और पोस्टरों के माध्यम से ऊर्जा की बचत और संरक्षण पर अपने विचारों को साझा करने हेतू विद्यार्थियों के लिए गाजियाबाद के स्कूलों में प्रतियोगिता शुरू की गयी है।