जिले के चार विद्यालय पीएमश्री के लिए चयनित
चंपावत। जिले के चार विद्यालयों को पीएमश्री विद्यालय का दर्जा मिल गया है। अब जिले में पीएमश्री विद्यालयों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इन विद्यालयों के जीर्णोद्धार और शैक्षणिक कार्यों के लिए केंद्र सरकार से करोड़ों की धनराशि मिलेगी जिससे इन विद्यालयों का कायाकल्प होगा। जिले का जीजीआईसी चंपावत, जीआईसी तामली, जीआईसी लोहाघाट और जीआईसी मूलाकोट विद्यालय का चयन पीएमश्री के लिए हुआ है। पीएमश्री विद्यालयों में शामिल होने के बाद इन विद्यालयों में सुविधाएं और व्यवस्थाएं चकाचक होंगी। पीएमश्री विद्यालयों की मॉनिटरिंग स्वयं पीएमओ से की जाती है इन विद्यालयों में कक्षा कक्ष, भवन मरम्मत, पुस्तकालय सामग्री, लैब कक्ष आदि की आवश्यक व्यवस्थाओं का इजाफा होगा। शासन की ओर से इन विद्यालयों में निर्माण कार्य और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। शासन की ओर से जिले के एक जीजीआईसी और तीन जीआईसी पीएमश्री विद्यालय के लिए चयनित हो गए है। पहले सात पीएमश्री विद्यालय थे। अब कुल 11 पीएमश्री विद्यालय जिले में हो गए हैं। चयनित विद्यालयों में शैक्षणिक सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। – मेहरबान सिंह बिष्ट, सीईओ चंपावत।