शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बरेली के अधिकारियों के साथ किया मंथन
रुद्रपुर। बरेली के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि यूपी के पांच जिले ऊधमसिंह नगर की सीमाओं से लगे हैं। बरेली और यूएस नगर जिले में चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बरेली से लगे जिले के बूथों पर समन्वय बनाकर सहयोग करने की अपील की। एक होटल में नैनीताल और बरेली लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने कहा कि सीमावर्ती जिलों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने बरेली के अफसरों से निर्वाचन में समन्वय बनाकर सहयोग करने, सीमाओं पर बेहतर कानून व्यवस्था के साथ चेक पोस्ट, अवैध शराब की तस्करी रोकने की अपील की डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने कहा कि पूर्ण सहयोग व समन्वय के साथ चुनाव संपन्न कराने की अपील की। कहा कि दोनों जिलों के सभी एसडीएम, पुलिस, तहसीलदार, लेखपाल आपस में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। बॉर्डर एरिया पर दोनों तरफ से पैनी नजर रखी जाएगी।
एसएसपी बरेली सुशील घुले ने कहा कि पूर्व बैठकों में विस्तृत चर्चा हो चुकी है। थाना स्तरों पर भी बैठकें कर सूचनाएं आपस में शेयर कर ली हैं। जनपद बरेली में तीन चरणों में मतदान है। वहां एडीएम बरेली दिनेश, एसपी मुकेश चंद्र मिश्र, यूएसनगर के एडीएम अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, एसडीएम कौस्तुभ मिश्र, एसडीएम बरेली मुकेश चंद्र आदि थे। संवाद