Mon. Apr 28th, 2025

अल्मोड़ा अव्वल, रानीखेत, चौखुटिया केंद्र मूल्यांकन में पिछड़े

अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत और चौखुटिया मूल्यांकन केंद्रों में निर्धारित समय पर हाईस्कूल और इंटर बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा नहीं हो सका है, जबकि अल्मोड़ा केंद्र इसमें अव्वल रहा है। ऐसे में मूल्यांकन कर तय समय पर परिणाम घोषित करना बोर्ड के लिए चुनौती बन सकता है। अल्मोड़ा जिले में बने तीन केंद्रों में बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। मंगलवार को सभी केंद्रों में मूल्यांकन कार्य पूरा होने की तिथि तय थी। मूल्यांकन कर संबंधित विद्यार्थी के अंक रामनगर बोर्ड भेजे जाएंगे, इसके बाद परिणाम घोषित होगा। जीजीआईसी अल्मोड़ा में तय समय पर सभी 51,746 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। यहां हाईस्कूल की 33006 और इंटर 18740 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। उप नियंत्रक उमेश पांडे ने बताया कि निर्धारित समय पर मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ। मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में निर्धारित समय पर मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हो सका। उप नियंत्रक सुनील मसीह ने बताया कि अंतिम दिन हाईस्कूल की 1190 और इंटर की 1470 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। यहां अब भी हाईस्कूल में 717 और इंटर में 853 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शेष बचा है। वहीं जीआईसी चौखुटिया में हाईस्कूल की 673 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। अब भी यहां 419 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शेष है। हालांकि विभाग का दावा है कि बुधवार यानि आज सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *