Mon. Nov 25th, 2024

हाईमास्ट लाइटों से जगमगाएगा मेडिकल कॉलेज परिसर

रुद्रपुर। पंडित रामसुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज के परिसर में प्रबंधन की ओर से परिसर में हाईमास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं। इससे रात को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल आने वाले मरीजों को असुविधा से निजात मिल सकेगी। 26 एकड़ भूमि में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है। करीब 338 करोड़ की लागत से कॉलेज के भवनों व आदि इन्फ्रास्ट्रक्चर का कार्य तेजी से चल रहा है। बीते दिनों अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। कॉलेज में रात को अंधेरा रहने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। चोर काॅलेज की संपत्ति को भारी क्षति पहुंचा रहे थे। अब मेडिकल प्रबंधन की ओर से रात को काॅलेज में रोशनी के लिए परिसर में लगभग 50 फीट ऊंची हाईमास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं। हाईमास्ट लाइटों के लिए परिसर में ही फाउंडेशन तैयार कर उस पर पोल लगा दिया गया है। इस पर पोल पर हाईमास्ट लाइटें लगेंगी। अंधेरे की वजह से चोर पीछे के रास्ते से मेडिकल कॉलेज में घुस आते थे और कॉलेज की संपत्ति की चोरी के साथ भारी नुकसान पहुंचाते थे। कॉलेज परिसर में अब 13 लाख रुपये की लागत से हाईमास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं। ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो और चोरियां भी रुक सकें। -डॉ. केदार सिंह शाही, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *