एम्स में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंगलवार को एम्स में मरीजों, उनके तीमारदारों और संस्थान के कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। एक अप्रैल से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़े के पहले चरण में संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कर्मचारियों को स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई। कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है। स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार करने के लिए हमें मिशन के रूप में मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने स्वच्छता अपनाने और स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। कहा कि स्वच्छता के अभाव में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेने लगती हैं। अभियान समन्वयक डॉ. पूजा भदौरिया ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें स्वयं से ही करनी होगी। स्वच्छता कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक, विशेष सफाई अभियान, स्वच्छता संबंधी पोस्टर और वाॅल पेंटिंग प्रतियोगिताएं की गई। सेनेटाईजेशन विभाग की ओर से आईपीडी वार्डों में रोगियों और उनके तीमारदारों को स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रभारी डीन एकेडेमिक डॉ. शैलेंद्र हांडू, उपनिदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर, अधीक्षण अभियंता ले. कर्नल राजेश जुयाल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो. स्मृति अरोड़ा, डीएमएस डॉ. भारत भूषण, डॉ. यतिन तलवार, डॉ. नरेंद्र कुमार, मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीटा शर्मा आदि मौजूद रहे।