चारधाम यात्रा के लिए एक मई से भद्रकाली और ब्रह्मपुरी में परिवहन विभाग की चेक पोस्ट खोली जाएंगी। विभाग की ओर से इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चेक पोस्टों का रंग-रोगन और सफाई कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हर साल चारधाम यात्रा शुरू होने से करीब 10 दिन पहले परिवहन विभाग की ओर से ब्रह्मपुरी और भद्रकाली में चेक पोस्ट खोली जाती है। इस चेक पोस्ट पर चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड चेक करने के साथ ही यात्रियों की संख्या गिनी जाती है। किसी कागज की कमी होने पर उसे बनवाने के लिए वापस एआरटीओ कार्यालय भेजा जाता है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच भी की जाती है। प्राइवेट कारों को टैक्सी के रूप में प्रयोग करने वाले यहां पर पकड़ में आ जाते हैं। इन चेक पोस्ट पर ड्यूटी करने के लिए गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं मंडल के परिवहन विभाग के प्रवर्तन सिपाहियों को लगाया जाता है।
एक मई से भद्रकाली और ब्रह्मपुरी में परिवहन विभाग की चेक पोस्ट खोली जाएगी। उससे पहले चेक पोस्ट का रंग-रोगन और साफ-सफाई की जाएगी। एक मई से नियमित रूप से कर्मचारियों ड्यूटी लगाई जाएगी। – मोहित कोठारी, एआरटीओ प्रवर्तन ऋषिकेश