देहरादून। इस साल केंद्रीय विद्यालय में दूसरे विद्यालयों के छात्रों को प्रवेश मिलना मुश्किल का काम है। इसकी मुख्य वजह केवि की ओर से नए प्रवेश के कोटे को कम करना है। केवि संगठन ने 11वीं को छोड़ सभी कक्षाओं में अब 40 के बजाय 32 ही नए प्रवेश करने का फैसला लिया है।
इन दिनों केंद्रीय विद्यालयों में बाल वाटिका समेत सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। संगठन की ओर से दो और उससे ऊपर की कक्षाओं में सीटों की उपलब्धता की पहली सूची 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके बाद 16 अप्रैल से इन कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि, 11वीं को छोड़ सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 29 अप्रैल तय की गई है। उधर, सूची भी सिर्फ उन ही विद्यालयों की ओर से जारी की जाएगी, जहां सीटें उपलब्ध होंगी। केवि में सीटें उपलब्ध न होने की वजह से अभिभावकों के हाथों में मायूसी लग रही है। लोगों का कहना है कि विद्यालय के प्राचार्य यह बात कह कर लौटा दे रहे हैं कि कक्षा में सीटें उपलब्ध नहीं है।
सभी कक्षाओं की सीटों को लेकर संगठन की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। फिलहाल बाल वाटिका और कक्षा एक के लिए सीटें तो उपलब्ध हैं, लेकिन बड़ी कक्षाओं में सीटों की उपलब्धता अभी बताना संभव नहीं है। पहली सूची जारी होने के बाद ही सीटों की उपलब्धता की जानकारी दी जा सकती है।
– अवधेश दुबे, प्राचार्य, केवि, अपर कैंप
बड़ी कक्षाओं में सीटें कम उपलब्ध होने की वजह से नए प्रवेश देने में मुश्किल हो रही है। तय संख्या के बाद हमारी ओर से एक भी अतिरिक्त बच्चे को प्रवेश नहीं दिया जा सकता। इस संबंध में संगठन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है।
– माम चंद, प्राचार्य, केवि, आईएमए