Fri. Nov 1st, 2024

1 से चलेगी लालकुआं टू राजकोट समर स्पेशल ट्रेन

लालकुआं। उत्तराखंड में पर्यटन सीजन को देखते हुए रेलवे ने ग्रीष्मकालीन सीजन में एक और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। 11 फेरों में चलने वाली लालकुआं टू राजकोट समर स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दिन में एक बजकर 10 पर रविवार को चलकर किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी तथा दोपहर में तीन बजे बरेली जंक्शन, बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा, वाया अछनेरा होते हुए रात्रि 9 बजे भरतपुर तथा मध्य रात्रि 12:45 बजे जयपुर, मकराना तथा सुबह तड़के 6:25 पर जोधपुर, जालौर और मारवाड़ होते हुए शाम 6:10 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी तरह से राजकोट से ट्रेन संख्या 05046 राजकोट टू लालकुआं एक्सप्रेस रात्रि में 11:30 बजे राजकोट से प्रस्थान कर मेहसाणा, धनसेरा, रेवर तथा सुबह 7:20 बजे जालौर तथा 10:15 बजे जोधपुर, कुचामन सिटी तथा दोपहर 3:50 बजे जयपुर औरशाम 7:05 बजे भरतपुर, मथुरा, हाथरस कासगंज, बदायूं होते हुए रात्रि में 1:45 बजे बरेली जंक्शन, बरेली सिटी इज्जतनगर, भोजीपुरा, बहेड़ी, किच्छा होते हुए सुबह 4:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। यह ट्रेन 05045 लालकुआं से रविवार को प्रस्थान करेगी जबकि राजकोट से 05046 सोमवार को चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *