Fri. Nov 1st, 2024

विवि महीने में एक दिन नो व्हीकल डे का अनुपालन करेगा : रावत

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से अपने दोनों परिसरों में ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा दक्षता में सुधार और नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी को अपनाने के क्रम में व्यापक हरित पर्यावरण और ऊर्जा ऑडिट करवाया। ईएचएस एलायंस सर्विसेज की ओर से यह ऑडिट किया गया। कुलपति प्रो.दीवान एस रावत ने एक दिन नो व्हीकल डे मनाने का ऐलान किया। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ट (आईक्यूएसी) के निदेशक प्रो. संतोष कुमार एवं ग्रीन एनर्जी ऑडिट की समन्वयक प्रो. गीता तिवारी के नेतृत्व में ईएचएस एलायंस सर्विसेज ने ऊर्जा की खपत को कम करने तथा कार्बन उत्सर्जन को कम करने की पहचान की गई। इस ऑडिट में जल संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया गया। पानी के मीटरों की नियमित निगरानी का प्रस्ताव रखा गया। जिसका औसत प्रति व्यक्ति 135 लीटर से अधिक नहीं होना चाहिए। विवि कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय पर्यावरणीय प्रबंधन और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। ईंधन बचाने के लिए विश्वविद्यालय शीघ्र ही हर महीने में एक दिन नो व्हीकल डे का अनुपालन करेगा। इस मौके पर परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. हृदेश कुमार, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. मनीषा सांगुड़ी तथा डॉ. निर्मित साह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *