टनकपुर-दोरई अजमेर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से
टनकपुर (चंपावत)। गर्मी के मौसम में रेलवे की ओर से टनकपुर से राजस्थान के दोरई अजमेर के लिए 22 अप्रैल से एक जून तक विशेष समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेलवे की ओर से ट्रेन संचालन की अधिसूचना जारी हो गई है। यह स्पेशल ट्रेन टनकपुर से सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6:55 बजे रवाना होगी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि यह ट्रेन टनकपुर से चलकर खटीमा शाम 6:55 बजे, पीलीभीत 7:45 बजे, भोजीपुरा 8:27 बजे, इज्जतनगर जं. 8:42 बजे, बरेली सिटी 9:10 बजे, बरेली जं. 9:30 बजे, रामनगरा 9:40 बजे और चंदौसी 11:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद मुरादाबाद 00:45 बजे, गाजियाबाद सुबह 3:30 बजे, दिल्ली जं. 4:40 बजे, दिल्ली कैंट 5:17 बजे, गुरुग्राम 5:35 बजे, रेवाड़ी 6:45 बजे, नारनौल 7:58 बजे पहुंचेगी। फिर श्री माधोपुर सुबह 9:25 बजे, दोपहर एक बजे मदार जं., 1:20 बजे अजमेर और दोपहर 1:40 बजे दोरई पहुंचेगी। इसी तरह दोराई से मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे यह ट्रेन रवाना होगी। संवाद