नो पार्किंग जोन में खड़े किए वाहन तो उठा कर ले जाएगी पुलिस
श्रीनगर। आप यदि अपने वाहन नो पार्किंग जोन में खड़े करते हैं तो सावधान हो जाइए। पुलिस ऐसे वाहनों को सीधे टोइंग वैन से उठाकर ले जाएगी, जिसको छुड़ाने में चालान के रूप में मोटी धनराशि देनी पड़ सकती है। दरअसल नगर क्षेत्र में हाईवे किनारे लोग नालियों के ऊपर या फुटपाथ पर वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे जाम लग जाता है। कई बार पुलिस द्वारा चालान की प्रक्रिया भी अपनाई गई, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया। बृहस्पतिवार को यातायात पुलिस की ओर से नगर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर टोइंग वैन को भी घुमाया गया। इस दौरान लोगों से वाहनों को नो पार्किंग जोन में खड़ा नहीं करने की अपील की गई। यातायात पुलिस के उप निरीक्षक नीरज ने कहा कि यातायात पुलिस को टोइंग वैन मिल गई है। उन्होंने कहा कि यदि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े मिले, तो टोइंग वैन से वाहन को उठा दिया जाएगा। इसको छुड़ाने के दौरान चालान की राशि भी वसूली जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को लोगों को जागरूक कर वाहनों को नो पार्किंग जोन में खड़ा नहीं करने की अपील की गई है।