Mon. Apr 28th, 2025

मटौर-शिमला NH पर भीषण सड़क दुर्घटना, नाले में गिरी अनियंत्रित कार; हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत

बिलासपुर।  सदर थाना बिलासपुर के तहत देलग कंदरौर में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में एक परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है

घर से निकलकर परिवार देलग पहुंचा था। राष्ट्रीय राजमार्ग मटौर-शिमला में देलग के पास कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। अस्पताल में सुभाष और रंजना देवी यानी पति पत्नी की मौत हो है। जोनल अस्पताल से अंकिता और अंकुश दोनों को एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया, वहां अंकुश की हालत को देखते हुए पीजीआइ चण्डीगढ़ रेफर कर दिया है। उधर डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि इस सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घायल अभी तक बयान देने की हालत में नहीं है, उसके बयानों से हादसे के असल कारणों का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed