बजट मिल जाता तो डोलीडाना में राष्ट्रीय स्तर का कोर्ट बन जाता
अल्मोड़ा। बजट के अभाव में डोलीडाना में राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन हॉल का प्रस्ताव फाइलों से आगे नहीं बढ़ पाया है। प्रस्ताव दो साल से शासन में धूल फांक रहा है। करीब 44 करोड़ रुपये से कुमाऊं के पहले छह कोर्ट वाले बैडमिंटन हॉल का निर्माण होना था।
खेल विभाग ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और चिराग सेन के गृह क्षेत्र डोलीडाना में कुमाऊं के पहले बैडमिंटन हॉल मंजूरी दी थी। हालांकि बजट के अभाव में अब तक यह सपना ही है। हॉल बनने से खिलाड़ियों को यहां छात्रावास, व्यायामशाला और कैंटीन की सुविधा मिलनी थी। वहीं, यहां राष्ट्रीय स्तर के एकल और डबल्स राष्ट्रीय मुकाबले आयोजित करने की भी योजना थी।
डोलीडाना में राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन हॉल के लिए बजट मंजूर नहीं हुआ है। बजट मिलते ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। -अरुण बनग्याल, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी, अल्मोड़ा।