डंपर पलटा, बाल-बाल स्कूटी सवार और अन्य राहगीरों की जान
भद्रकाली की ओर से रामझूला आ रहा डंपर पीडब्लूडी तिराहा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है। दुर्घटना में स्कूटी सवार दो युवकों के अलावा अन्य वाहन चालक डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। रविवार रात करीब 11:40 बजे एक डंपर बिल्डिंग निर्माण सामग्री लेकर रामझूला की ओर आ रहा था। डंपर ब्रह्मानंद मोड़ पर अनियंत्रित होकर हाइवे से सटे एक आश्रम की दीवार तोड़ता हुआ परिसर में घुसकर पलट गया। दुर्घटना के बाद चालक डंपर के अंदर फंस गया। पुलिस ने उसे बाहर निकाला। परिचालक भी हादसे में घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश साह ने बताया कि दोनों घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें हाईवे पर रामझूला की ओर से यातायात कैलास गेट की ओर जाता दिख रहा है। वीडियो में एक स्कूटी में दो युवक नजर आ रहे हैं। जैसे ही स्कूटी चालक की नजर ब्रह्मानंद मोड़ से नीचे की ओर तेज गति से आ रहे डंपर पर पड़ रही है वह स्कूटी की रफ्तार बढ़ा देता है। देखते ही देखते चंद सेकेंड में डंपर हाईवे पर पहुंचकर आश्रम की दीवार को तोड़ता हुआ पलट जाता है। उसके बाद वहां पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो जाती है।