जून आखिर तक फसाड लाइट से जगमग होगा जानकी पुल
योग नगरी ऋषिकेश रात के समय और भी अधिक भव्य और दिव्य दिखने लगी है। 11 करोड़ की लागत से शहर के प्रमुख आश्रम, घाट और भवनों के साथ अब अब पुलों को भी फसाड लाइट से सजाया जा रहा है। पर्यटन विभाग की इस योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी विद्युत यांत्रिक खंड ऋषिकेश को दी गई है। जून के अंत से जानकी पुल फसाड लाइट से जगमग होगा। पुल को फसाड लाइट से सजाने का कार्य शुरू हो गया है। ऋषिकेश शहर और आसपास के प्रमुख स्थल, पुल, आश्रम, मंदिर, घाट और चौराहे रात में फसाड लाइट से जगमग किया जा रहा है। विद्युत यांत्रिक खंड के अधिकारियों का कहना है करीब एक दर्जन से अधिक भवनों, आश्रमों और घाटों को फसाड लाइट से सजा दिया है। अब जानकी पुल पर लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। जानकी पुल पर हवा का अधिक दबाव रहता है। हवा के दबाव से फसाड लाइट पर कोई प्रभाव न पड़े और चित्र के पिक्सल न घूमें, इसके लिए तकनीकी रूप से विशेष व्यवस्थाएं की गई है। 30 जून तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। रामझूला पुल को भी फसाड लाइटों से जगमग किया जाना है। पुल की मरम्मत होनी है। लोनिवि ने इसकी डीपीआर तैयार की है। विद्युत यांत्रिक खंड ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता पंकज नयाल ने बताया कि पुल की मरम्म्मत के बाद फसाड लाइट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा