Mon. Nov 25th, 2024

लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ रंग में नजर आए मिचेल स्टार्क, फॉर्म में वापसी के दिए संकेत

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ पुराने रंग में नजर आए। स्टार्क ने इस मैच में चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 7.00 रही। स्टार्क आईपीएल के इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने लखनऊ के खिलाफ शानदार वापसी कर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए।

मिचेल स्टार्क इस आईपीएल पांच मैचों में अबतक 16 से 20 ओवरों के बीच कुछ खास नहीं कर पाए थे। इस मैच से पहले डेथ ओवरों में स्टार्क का रिकॉर्ड चार में 55 रन था और उनके नाम इस दौरान एक भी विकेट नहीं थे। स्टार्क की इकोनॉमी रेट भी 13.5 थी और वह डेथ ओवरों में काफी महंगे साबित हो रहे थे। हालांकि इस मैच में उन्हें डेथ ओवर में एक बार गेंदबाजी का मौका मिला। स्टार्क लखनऊ की पारी का अंतिम ओवर डालने आए और उन्होंने इस ओवर छह रन देकर दो विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 6.00 रह। स्टार्क ने इससे पहले दीपक हुड्डा को भी आउट किया था। आईपीएल के मौजूदा सीजन में स्टार्क इस मैच से पहले प्रभाव नहीं छोड़ सके थे और उन्होंने 77 की औसत से दो ही विकेट लिए थे।

केकेआर को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले और इस सीजन टीम के मेंटर बनकर आए गौतम गंभीर ने स्टार्क का समर्थन किया था। गंभीर ने लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले कहा था टीम का ध्यान व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा टीम की सफलता पर केंद्रित है। गंभीर ने कहा था, हमें पता है कि स्टार्क क्या कर सकते हैं और उनकी क्षमता क्या है। चार मैच स्टार्क को बुरा या अच्छा गेंदबाज नहीं बनाते। व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात करने की कोई वजह नहीं है। मेरा मानना है कि स्टार्क ने अच्छा खेल दिखाया और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही प्रभाव छोड़ेंगे क्योंकि इसलिए टीम में उनका चयन किया गया है।

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इस सीजन के लिए पिछले साल दुबई में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में केकेआर ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टार्क ने पैट कमिंस को पीछे छोड़ा था। स्टार्क ने पिछले साल भारत में खेल गए वनडे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *