Tue. Apr 29th, 2025

ऋतुराज और दीया ने जीते टेनिस के मुकाबले

स्टेट ओपन चैंपियनशिप में दूसरे दिन विभिन्न पुरुष-महिला वर्गों के मुकाबले खेले गए। पुरुष ओपन में ऋतुराज सिंह पटवाल ने उमाकांत रावत को 6/3-6/3 से हराकर खिताब जीता। जबकि, बालिका अंडर-14 के फाइनल में दीया कुमावत ने वैष्णवी भिश्त को हराया। पुरुष ओपन डबल्स के फाइनल में उत्तरेश्वर रणदिवे व सागर की टीम शिवांग वर्मा व ऋतुराज सिंह पटवाल की जोड़ी से 6/4-6/2 से हार गई। अंडर-14 बालिका के युगल में दीया व सहर की जोड़ी ने हरमेहर कौर व वैष्णवी को 7/5 से हराकर खिताब जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *