Mon. Nov 25th, 2024

आज कोलकाता vs राजस्थान:जीतने वाली टीम नंबर-1 पर पहुंचेगी; आपस में KKR ने 14, RR ने 13 मैच जीते

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। कोलकाता भी नंबर-2 पर है। मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

कोलकाता का यह छठा और राजस्थान का सातवां मैच होगा। कोलकाता 5 मैचों में से 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। राजस्थान 6 में से 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।

हेड टु हेड में महज एक जीत का अंतर
कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL में अब तक 28 मैच खेले गए। 14 मैचों में कोलकाता को और 13 में राजस्थान को जीत मिली। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। कोलकाता में दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले खेले गए। 6 में कोलकाता और 3 में राजस्थान को जीत मिली। एक मैच नो रिजल्ट रहा।

इस सीजन कोलकाता की शुरुआत शानदार रही। टीम ने अपने पहले तीनों मैच जीते। पहले मैच में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद, दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और तीसरे में दिल्ली कैपिटल्स को हराया। चौथे मैच में उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार मिली। टीम ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को होमग्राउंड पर हराया।

विकेटकीपर-बैटर फिल सॉल्ट टीम के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने 191 रन बनाए हैं। सुनील नरेन दूसरे टॉप स्कोरर हैं। वैभव अरोड़ा केवल तीन मैच खेलकर 6 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर हैं।

राजस्थान इस सीजन कमाल के फॉर्म में है। टीम ने लगातार चार मुकाबले जीते। पहले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स, दूसरे में दिल्ली कैपिटल्स, तीसरे में मुंबई इंडियंस और चौथे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया। टीम को पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट से हरा दिया। हालांकि राजस्थान ने वापसी की और छठे मैच में पंजाब किंग्स को हरा दिया।

मिडिल ऑर्डर बैटर रियान पराग टीम के टॉप और सीजन के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। पराग ने 6 मैच में 284 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने 6 मैच में 11 विकेट लिए हैं।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। हालांकि मैच के आखिर तक स्पिनर्स भी एक्शन में आ जाते हैं। इस स्टेडियम में अब तक 88 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 52 मैच जीते हैं।

इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/4 है, जो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले साल कोलकाता के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन
16 अप्रैल को कोलकाता का मौसम काफी गर्म रहेगा। मैच वाले दिन यहां काफी तेज धूप होगी। तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। यहां आज काफी उमस भी रह सकती है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचैल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
इम्पैक्ट प्लेयर : रिंकू सिंह।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर & कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, तनुष कोटियन/रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, केशव महाराज, कुलदीप सेन और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : नवदीप सैनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *