Wed. Apr 30th, 2025

159 अधिकारियों, कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

चंपावत लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जिले में कुल 159 अधिकारियों और कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें विधानसभा क्षेत्र चंपावत में 128 और लोहाघाट में 31 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अब तक तीन दिनों में जिले में तैनात 313 अधिकारियों और कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। शेष छूटे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 17 और 18 अप्रैल को गोरलचौड़ मैदान में बने पोस्टल बैलेट केंद्र में करेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता बनाए रखने के लिए वीडियोग्राफी कराई गई। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *