Sun. Nov 24th, 2024

भवाली के जंगलों में लगी भीषण आग, घरों तक पहुंची; बमुश्किल पाया काबू

भवाली:  मल्ला रामगढ़ स्थित बिशारत गंज स्टेट में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जो तेजी से आबादी की ओर बढ़ने लगी। जिसे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बुझा लिया। मल्ला रामगढ़ के बिशारत गंज स्टेट से सटे जंगल मे बुधवार देर शाम अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जो भीषण रूप लेकर तेजी से फैलते हुए आबादी की ओर बढ़ने लगी।

आग ने देखते ही देखते ग्रामीणों के कई घास के लूटों को भी अपनी चपेट में लिया। आग को आबादी की ओर बढ़ता देख स्थानीय नवाब हुसैन, हमीद खान, राहुल, पंकज हार्नवाल व अन्य लोगों ने आग बुझाना शुरू किया। करीब 1 घण्टे से अधिक समय में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस नवाब हुसैन ने बताया कि आग अराजक लोगों ने जानबूझ कर लगाई है। जिससे ग्रामीणों के घास भी जल गई। उन्होंने वन विभाग से अराजक तत्वों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

गरमपानी में गांवों को जोड़ने वाली सड़कों व मुख्य हाइवे से सटे जंगलों के आग की चपेट में आने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। भुजान क्षेत्र से बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग व चापड़ रोड से सटा जंगल धधकने से हड़कंप मच गया।

आग की तेज होती लपटों से खतरा बढ़ गया। शाम तक जंगल धूं-धूं कर जलता रहा।मोटर मार्गों से सटे जंगलों के धधकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रोड से सटी पहाड़ियों के आग की चपेट में आने से लगातार पत्थर गिरने से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भुजान – बेतालघाट, चापड़ तथा अमेल मोटर मार्ग से सटा जंगल आग की चपेट में आने से आवाजाही जोखिम भरी हो गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल होती चले गई।

वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा, वहीं लगातार पत्थर गिरने से आवाजाही करने वाले लोग परेशान रहे। देर रात तक जंगल धूं-धूं कर धधकते रहे। लंबे समय से एक के बाद एक जंगलों के आग की चपेट में आने के बावजूद रोकथाम को ठोस उपाय न किए जाने से लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed