मालरोड और लोअर मालरोड पर आज नहीं चलेंगे वाहन
अल्मोड़ा। जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों को बृहस्पतिवार को पोलिंग पार्टिया रवाना होंगी। निर्बाध और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मालरोड और लोअर मालरोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने रूट प्लान के तहत ही यातायात व्यवस्था संचालित करने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे से शाम आठ बजे तक रूट प्लान लागू रहेगा।
करबला से मालरोड, टैक्सी स्टैंड तिराहा, लक्ष्मेश्वर की ओर आने-जाने वाले चौपहिया और भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। माल रोड पर वन वे व्यवस्था पूर्व की तरह लागू रहेगी। हल्द्वानी व नैनीताल से- पिथौरागढ़, कौसानी, रानीखेत और बागेश्वर जाने वाले भारी व हल्के वाहन बेस तिराहा से- करबला-धारानौला-एनटीडी-शैलबैंड- लक्ष्मेश्वर होते हुए जाएंगे।