मतदान कराने के लिए अल्मोड़ा से 133 पोलिंग पार्टियां रवाना
अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर सल्ट, रानीखेत, अल्मोड़ा और जागेश्वर विधानसभा के दूरस्थ बूथों पर मतदान कराने के लिए 133 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। 19 अप्रैल को मतदान होगा। अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभा सीटों में 920 बूथों पर मतदान होगा। सल्ट, रानीखेत, अल्मोड़ा और जागेश्वर विधानसभा के 133 बूथ ऐसे हैं जहां पहुंचने के लिए मतदान कर्मियों को तीन से आठ किमी की पैदल दूरी नापनी होगी। ऐसे में इन बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को दो दिन पूर्व बुधवार को रवाना किया गया। सल्ट के दूरस्थ बूथों के लिए 11 और रानीखेत के लिए 57, अल्मोड़ा के लिए 15 और जागेश्वर विधानसभा के लिए 50 पोलिंग पार्टी रवाना हुईं। सभी पार्टियों को ईवीएम और अन्य आवश्यक सामग्री देकर रवाना किया गया।