अंतिम प्रशिक्षण के बाद 932 मतदान दलों को किया रवाना:सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए कड़े इंतजाम
धौलपुर राजस्थान के पहले चरण में 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर धौलपुर जिले में 932 मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के बाद रवाना किया गया है। शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह साढ़े 8 बजे बसेड़ी और राजाखेड़ा क्षेत्र के मतदान दलों को रवाना करने के बाद धौलपुर और बाड़ी के मतदान दलों को रवाना किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में तृतीय और आखिरी प्रशिक्षण देकर मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए पूरे जिले में 932 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 32 महिला प्रबंधित और 4 दिव्यांग प्रबंधित मतदान दल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में 40 साल से कम उम्र के पोलिंग ऑफिसर (यूथिंग मैनेज्ड पोलिंग बूथ) वाले 32 मतदान बूथ और 864 सामान्य पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले मतदान में जिले भर में कुल 8 लाख 84 हजार 360 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें 4 लाख 9 हजार 423 महिला मतदाता और 4 लाख 74 हजार 929 पुरुष मतदाता शामिल हैं। जिले भर में 288 क्रिटिकल मतदान बूथ भी बनाए गए हैं।
मतदान दलों के लिए सुरक्षा व्यवस्था और पार्टियों को लाने ले जाने के लिए साधनों के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान दलों के रवानगी स्थल पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट और ईआरओ सहित चुनावी कार्य में लगे अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे।