Fri. Nov 1st, 2024

उत्तराखंड के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू, अलग-अलग रंगों से सजाए केंद्र

देहरादून: उत्‍तराखंड में सभी पांच सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। वहीं राज्‍य के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर भी मतदान शुरू हो गया। जनपद उत्तरकाशी में मतदान शुरू हो गया है । सीमांत क्षेत्र हर्षिल धारली में भी मतदान शुरू हुआ। उत्तराखंड के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ गंगोत्री में भी मतदान शुरू हो गया है। मतदान करने के लिए साधु संत पहुंचने शुरू हो गए हैं। देहरादून जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के लिए 1,880 पोलिंग बूथ सज गए हैं। अब मतदाताओं को वहां पहुंच कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डालना है।

तीन अलग-अलग श्रेणियों में बूथ को बांट कर सजाया गया है। इसके अलावा हर जगह आदर्श बूथ भी मौजूद हैं। जनपद में आदर्श सखी बूथ, यूनिक पोलिंग बूथ, माडल बूथ सहित हर जगह पर आदर्श बूथ अलग-अलग रंगों से सजाए गए हैं।

ये हैं विशेष बूथ

  • आदर्श सखी बूथ- भरत मंदिर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश
  • रंग : गुलाबी -यूनिक पोलिंग बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोक्सा खदरी ऋषिकेश
  • रंग : हल्का भूरा -यूनिक पोलिंग बूथ, अटल उत्कृष्ट राष्ट्रीय इंटर कालेज दूधली डोईवाला
  • रंग : हल्का नीला -आदर्श सखी बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लच्छीवाला, डोईवाला
  • रंग : गुलाबी -यूनिक पोलिंग बूथ, दि हिमालयन पब्लिक स्कूल कारगी ग्रांट धर्मपुर
  • रंग : हल्का हरा -आदर्श सखी बूथ, मैक्स इंटरनेशनल स्कूल बंजारावाला
  • रंग : गुलाबी -आदर्श सखी बूथ, ग्रीन लाइट पब्लिक स्कूल ओल्ड डालनवाला
  • रंग : गुलाबी -यूनिक पोलिंग बूथ, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल झंडा मोहल्ला
  • रंग : गहरा नीला -आदर्श सखी बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालसी
  • रंग : गुलाबी -आदर्श सखी बूथ, सेंट पाल स्कूल विकासनगर
  • रंग : गुलाबी -यूनिक पोलिंग बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरोटीवाला
  • रंग : हल्का हरा -आदर्श सखी बूथ, सहसपुर पंचायत घर झाझरा
  • रंग : गुलाबी -यूनिक पोलिंग बूथ, सहसपुर कारमन पब्लिक स्कूल भाग श्यामपुर
  • रंग : हल्का हरा -माडल बूथ, फ्लावर डेल स्कूल गढ़ी कैंट
  • रंग : बैंगनी -माडल बूथ, शहीद मेख बहादुर स्कूल डाकरा गढ़ी कैंट
  • रंग : बैंगनी -आदर्श सखी बूथ, केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला
  • रंग : गुलाबी -माडल बूथ, स्कालरर्स होम जाखन

पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल महराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में गुरुवार को दिनभर ड्रोन से निगरानी हुई। लगातार ड्रोन के माध्यम से हर अधिकारी, कर्मचारी और गतिविधियों पर नजर रखी गई। वहीं, पोलिंग पार्टी में जाने वाले कर्मचारियों ने हुजूम के बीच सेल्फी लेकर अपना उत्साह जाहिर किया।

रवानगी स्थल का निरीक्षण करने टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रेक्षक केएल मीणा पहुंचे। उन्होंने स्पोर्ट्स कालेज का निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा पीआरडी जवानों को तीन सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब भत्ते का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *