हरभजन सिंह ने कर दी बड़ी मांग, इस खिलाड़ी को टी20 कप्तान के तौर पर तैयार करने का दिया सुझाव
राजस्थान रॉयल्स के मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराने के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बड़ी मांग कर दी है। हरभजन का कहना है कि रोहित शर्मा के बाद संजू सैमसन को भारत का अगला टी20 कप्तान के तौर पर तैयार करना चाहिए। सैमसन की अगुआई में राजस्थान इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रहा है और उसने अब तक आठ में से सात मुकाबले जीते हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। सैमसन ने मुंबई के खिलाफ 28 गेंदों पर नाबाद 38 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.71 का रहा। आठवें ओवर में क्रीज पर उतरे सैमसन ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। हरभजन ने साथ ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की जिन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 104 रनों की पारी खेली। हरभजन ने कहा कि यशस्वी की पारी इस बात का सबूत है कि उनकी क्लास स्थायी है। हरभजन ने कहा कि अब सैमसन के टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर किसी तरह की बहस नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए। हरभजन ने एक्स पर पोस्ट डाल लिखा, यशस्वी जायसवाल की पारी इस बात सबूत है कि क्लास स्थायी होती है, जबकि फॉर्म अस्थायी होती है। इसके अलावा अब विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर किसी तरह की बहस नहीं होनी चाहिए और संजू सैमसन को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए। रोहित शर्मा के बाद संजू को भारत का अगला टी20 कप्तान के तौर पर भी तैयार करना चाहिए।