एसआरएचयू और ईको इंडिया आशाओं को देंगे प्रशिक्षण
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) और उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने देहरादून जिले की आशाओं के प्रदर्शन में सुधार के लिए ईको इंडिया के साथ मिलकर ऑनलाइन आशा सटिफिकेट कोर्स शुरू किया है। इसका उद्देश्य आशाओं को उनके घर पर प्रशिक्षित करना है। कार्यक्रम में देहरादून जिले की 50 आशा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। ऑनलाइन लॉचिंग कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के निदेशक डॉ. आरके सिंह ने कहा कि एसआरएचयू से ग्राम्य विकास संस्थान (आरडीआई) और ईको इंडिया की ओर से आशाओं को छह माह तक दिए जाने वाला क्षमता विकास प्रशिक्षण अच्छी पहल है। ग्राम्य विकास संस्थान से डॉ. राजीव बिजलवाण ने बताया गया कि संस्थान आशाओं के लिए कई वर्षाें से कार्य कर रहा है। संचालन ईको इंडिया के मैनेजर गुरदीप बिरला ने किया। इस दौरान डॉ. नेहा, डॉ. विदिशा बल्लभ, नीलम पांडेय, रविन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।