झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत, जंगलों की आग बुझी
लोहाघाट/चंपावत। क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं जंगलों में धधक रही आग भी काफी हद तक बुझ गई। इससे वन विभाग ने कुछ हद तक राहत की सांस ली। जंगलों में लगी भीषण आग से जहां वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं वन्यजीवों के आशियाने भी उजड़ गए हैं। जंगलों में लगी आग से बचने के लिए जंगली जानवर आबादी की ओर रुख करने लगे थे। अब बारिश के कारण जंगलों की आग बुझ चुकी है। चंपावत में हल्की बारिश होने से वन विभाग को थोड़ी सी राहत मिली है। इधर झमाझम बारिश सूख रहे खेतों के लिए यह बारिश वरदान साबित होगी। एडीओ उद्यान आशीष रंजन खर्कवाल ने बताया कि बारिश से किसानों को राहत मिली है। वहीं जिला मुख्यालय और आसपास के स्थानों में मंगलवार को आसमान में काले बादल तो छाए लेकिन हल्की बूंदाबांदी के बाद फिर से धूप खिल आई। क्षेत्र में लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण काश्तकारों की खेती किसानी सूख रही थी। मंगलवार को जिला मुख्यालय का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।