सुशांत सुसाइड केस / रिया से फिर पूछताछ की तैयारी, सुशांत की 3 में से 2 कंपनियों में पार्टनर थीं; मुंबई पुलिस की तीन टीमें जांच करेंगी
मुंबई.एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस हर एंगल से जांच करना चाहती है। इसके लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। बांद्रा पुलिस अब करीबी दोस्त रिया से फिर से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो सुशांत की तीन कंपनियों में रिया दो में डायरेक्टर हैं। जबकि 1 कंपनी में उनका भाई शोविक चक्रवर्ती भी एडिशनल डायरेक्टर था। इनमें रिया के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं दिए जाने की बात सामने आई।
तीनों टीमों को अलग-अलग एंगल से जांच की जिम्मेदारी
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की एक टीम बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर जांच करेगी, दूसरी टीम सुशांत के करीबियों, परिवार के सदस्यों और उनके साथ काम कर चुके फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी। तीसरी टीम इन दोनों को सपोर्ट के साथ सुशांत के डिप्रेशन में होने के कारणों की जांच करेगी। पिछले दिनों मामले में गृहमंत्री अनिल देशमुख और गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने सवाल उठाए थे।
रिया चक्रवर्ती का दोबारा बयान दर्ज करने की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस को जांच में सुराग मिला है कि रिया ने सुशांत की कम्पनी में अपने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं दी है। तीनों कंपनियों में सुशांत ने अपने कमाई का बड़ा हिस्सा इन्वेस्टमेंट के तौर पर लगा दिया था। पुलिस अब इसी मामले को लेकर रिया से फिर से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गुरुवार को रिया से 11 घंटे तक पूछताछ हुई थी। पुलिस इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार, करीबी दोस्त, मैनेजर के अलावा एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से भी पूछताछ कर सकती है।
सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुईं थी रिया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत के परिवार ने रिया को अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने के लिए कहा था। वह सुशांत को देखने के लिए कूपर अस्पताल गई थीं, जहां से अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाया जा रहा था। बाद में मना करने के कारण श्मशानघाट नहीं पहुंचीं थीं।
इन लोगों के खिलाफ बिहार में शिकायत दर्ज
बॉलीवुड फिल्ममेकर्स करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान, एकता कपूर समेत 4 लोगों के खिलाफ बिहार में शिकायत दर्ज करवाई थी। हाल ही में एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने सुशांत की मौत के कनेक्शन का हवाला देकर शिकायत की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
सितंबर 2019 से डिप्रेशन में रहने लगे थे सुशांत
रिया ने पुलिस को बयान दिया है कि दोनों जल्द ही एक घर लेने वाले थे और साल 2020 के आखिरी तक शादी के बंधन में भी बंधने वाले थे। सितंबर 2019 में दिल बेचारा फिल्म पूरी करने के बाद से सुशांत को डिप्रेशन होने के संकेत मिलने लगे थे। शुरुआत में सुशांत ने उसे नजरअंदाज करना शुरू किया, लेकिन धीरे-धीरे तकलीफ बढ़ने लगी। रिया के अनुसार, वह खुद सुशांत को डॉक्टर के पास ले गईं और सुशांत का इलाज शुरू कराया। रिया के मुताबिक, सुशांत दवाइयां ठीक से नहीं ले रहे थे। कभी सुशांत एकदम से चुप रहते तो कभी उनका अलग ही मूड रहता था। जब तक वह सुशांत के पास रहीं तब तक उन्होंने उनका खूब ख्याल रखा। एक समय के बाद सुशांत ने खुद अकेले रहने की बात की और उन्हें घर भेज दिया।