जमरानी पेयजल योजना में जुड़ेगे 177 गांव
हल्द्वानी। जमरानी बांध परियोजना से 177 गांवों को पानी मिल सकेगा। जल निगम प्रस्ताव में संशोधन कर इसे रुड़की भेजने की तैयारी कर रहा है। संशोधित प्रस्ताव से शहर को 11 करोड़ पचास लाख लीटर पानी उपलब्ध हो सकेगा। जमरानी योजना के पुराने प्रस्ताव में नगर निगम क्षेत्र में पानी बांटने की व्यवस्था थी। अब पुरानी योजना में संशोधन करने के बाद जल निगम ने नया प्रस्ताव तैयार किया है। संशोधित प्रस्ताव में गंभीर पेयजल संकट झेल रहे हल्द्वानी के 177 गांवों को भी इसमें शामिल किया है। यह संशोधित प्रस्ताव टेक्निकल एश्योरेंस कमेटी (टीएसी) की मंजूरी के लिए आईआईटी रुड़की को भेजा जा रहा है। जल निगम के प्रस्ताव का टेक्निकल एश्योरेंस कमेटी (टीएसी) तकनीकी मूल्यांकन करेगी। टीएसी में आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ शामिल हैं। इन विशेषज्ञों की ओर से दिए गए सुझावों के अनुसार पेयजल योजना के डिजाइन आदि में बदलाव किया जाएगा।