Fri. Nov 1st, 2024

गढ़वाल विवि और मेडिकल कॉलेज विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर करेंगे शोध

श्रीनगर। मेडिकल कॉलेज व गढ़वाल केंद्रीय विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के बीच विभिन्न शोध कार्यों के लिए एमओयू हुआ, जिसमें समझौते के तहत आपसी सहयोग कर विभिन्न क्षेत्रों में शोध करना है। मंगलवार को विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के डॉ. मुकेश मैठानी, डॉ. अजय एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता रावत की उपस्थिति में एमओयू हुआ। डॉ. मैठानी ने बताया कि गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज के साथ एमओयू किया गया। उन्होंने बताया कि एमओयू के तहत मेडिकल कॉलेज एवं गढ़वाल विवि मिलकर फार्मास्युटिकल, हर्बल ड्रग्स टैक्नोलॉजी, एनालिटिकल साइंसेज, माइक्रोबायोलॉजी तथा मेडिकल साइंस के क्षेत्र में शोध कार्य करेगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि यह अच्छी पहल है कि गढ़वाल विवि का फार्मास्युटिकल साइंसेज एवं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज आपस में मेडिकल साइंसेज पर रिसर्च करेंगे। इस मौके पर बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह, नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ. युसूफ रिजवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *