रवीना ने ठुकराया था ‘कुछ कुछ होता है’ का ऑफर:करण जौहर हो गए थे नाराज, बोलीं- छोटे रोल नहीं करना चाहती थी
1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ उन दिनों की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी बतौर लीड एक्टर नजर आए थे। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी के रोल के लिए मेकर्स की पहली चॉइस रवीना टंडन थीं।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान रवीना ने बताया कि इस फिल्म में उन्हें रानी मुखर्जी का रोल ऑफर किया गया था। उन्होंने इस रोल को करने से साफ इंकार कर दिया था। उनका कहना है कि उन दिनों मेरा करियर बहुत ऊंचाई पर था। मैं इस तरह का छोटा रोल नहीं करना चाह रही थी। वहीं रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके लिए वो रोल करना अच्छा साबित हुआ। क्योंकि वो इंडस्ट्री में नई थीं।
बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि इस बात को लेकर करण जौहर लंबे समय तक मुझसे नाराज थे। इतना ही नहीं करण जौहर ने उन्हें अभी तक इस बात के लिए माफ नहीं किया है।
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती थीं। वो बिल्कुल नहीं चाहती थीं कि लोग उन्हें 3-4 गाने और कुछ सीन्स के लिए याद रखें। वो अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाना चाहती थीं। करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि वो फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की कास्टिंग को लेकर बहुत परेशान हो गए थे। वो जिस भी एक्ट्रेस से इस रोल के लिए बात करते थे। वो सभी उन्हें मना कर देती थीं। उन्होंने कहा- मेरी हालत पागलों जैसी हो गई थी। आखिर में उन्होंने जब रानी मुखर्जी से इस रोल के लिए पूछा, तो उन्होंने हां कर दिया
बता दें, इस फिल्म के 25 साल पूरे हो चुके हैं। धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। ये उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी, जिसे 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज किया गया था। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी अहम किरदारों में थे।