थाना मुनि की रेती क्षेत्र में वीकेंड प्लान लागू
आगामी चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन को देखते हुए थाना मुनि की रेती पुलिस ने क्षेत्र में वीकेंड प्लान लागू कर दिया है। प्लान हर हफ्ते में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लागू रहेगा। बुधवार को यातायात कार्यालय मुनि की रेती में सीओ नरेंद्र नगर अस्मिता ममगाईं ने होटल मालिक, ऑटो-विक्रम यूनियन, राफ्टिंग एसोसिएशन और रेंटल बाइक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें चारधाम यात्रा और गर्मी के सीजन में यातायात के व्यवस्थित संचालन के लिए वन-वे ट्रैफिक प्लान लागू करने, सुविधाजनक पार्किंग और जाम की समस्या दूर करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। उनके सुझाव भी मांगे गए। सीओ ममगाईं ने कहा कि आने वाले दिनों में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को वाहनों का दबाव अधिक रहेगा। लिहाजा प्रत्येक सप्ताह तीन दिन के लिए वीकेंड प्लान लागू रहेगा। इसके तहत पीडब्ल्यूडी तिराहा, ब्रह्मानंद मोड, खारास्रोत पुल, विट्ठल आश्रम होते हुए तपोवन तिराहा तक और भद्रकाली, ब्रह्मानंद मोड, खारास्रोत पुल, विट्ठल आश्रम होते हुए तपोवन तिराहा तक वन-वे रहेगा लागू किया गया है। सीओ ने कहा कि राफ्टिंग संचालक पर्यटकों के वाहनों को सड़क पर पार्क न करवाएं। रेंटल बाइक संचालक भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही ग्राहकों को वाहन किराये पर दें। ऑटो-विक्रम निर्धारित स्टैंड से ही सवारियां बैठाएं और उतारें। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, यातायात निरीक्षक नदीम अतहर, एसएसआई योगेश पांडे, राजेंद्र रावत, प्रदीप रावत, आशीष शर्मा, मुकेश कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।