मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 15 विद्यालयों के लिए जारी हुए 36 लाख रुपये
चंपावत। जिले के पाटी ब्लॉक के 15 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 36 लाख रुपये जारी किए गए हैं। इन विद्यालयों में बाला कांसेप्ट, कक्षा कक्षाें के अनुरूप अकादमिक संसाधनों की व्यवस्था, भवन मरम्मत और रंग रोगन के साथ सीखने का कोना गतिविधियों का बोर्ड पर अंकन और स्मार्ट बोर्ड के कार्य प्रस्तावित किए गए थे। इन कार्यों के लिए विद्यालयों को 36.71 लाख की धनराशि प्राप्त हो गई है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर जिला स्तर पर सीईओ मेहरबान सिंह की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।
चंपावत। राप्रावि गडयूरा में 49 हजार, राप्रावि मंगलेख में 3.02 लाख, चल्थियां में 3.41 लाख, बुगाबीड़ को 3.41 लाख, सिमली को 1.58 लाख, जैरोली में 2.23 लाख, डयियाचामी में 3.06 लाख, लधोन में 2.88 लाख, टम्टाबगड़ में 2.83, कानाकोट में 2.30 लाख, भुम्वाड़ी, गरसाड़ी, चखड़िया, बरमतोड़ा और राप्रावि धूनाधाट में 2.30-2.30 लाख रुपये से निर्माण कार्य किया जाएगा।
चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के 15 विद्यालयों के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 36.71 लाख का बजट जारी हो गया है। जल्द ही इन विद्यालयों में कार्य कराएं जाएंगे। – मेहरबान सिंह बिष्ट, सीईओ चंपावत।