बागेश्वर से कनगाड़छीना तक जल्द डबल लेन होगी सड़क
बागेश्वर। बागेश्वर से कनगाड़छीना तक करीब 33 किमी हिस्से में सड़क डबल लेन बनाई जानी है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। आचार संहिता के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। एनएच डिवीजन रानीखेत ने बागेश्वर से कनगाड़छीना तक डबल लेन सड़क का काम शुरू करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने का निर्णय लिया है। एनएच डिवीजन के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि चौड़ीकरण के लिए टेंडर हो गए हैं। आचार संहिता के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है। कार्य शुरू करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी जाएगी। अनुमति मिली तो सड़क डबल लेन बनाने का काम शुरू हो जाएगा। वर्तमान में बागेश्वर से अल्मोड़ा तक सड़क सिंगल लेन है। कनगाड़छीना से अल्मोड़ा तक भी सड़क को डबल लेन बनाने की मंजूरी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से मिल गई है। इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू होनी है। सड़क के डबल लेन बनने के बाद बागेश्वर से अल्मोड़ा तक आवागमन सुगम हो जाएगा।