बागेश्वर में बनने वाली टनल की डीपीआर के लिए फिर लगेंगे टेंडर
बागेश्वर। बागेश्वर नगर में बनने वाली 800 मीटर लंबी टनल की डीपीआर तैयार करने के लिए एनएच डिवीजन फिर से टेंडर आमंत्रित करेगा। सड़क विस्तारीकरण में बागेश्वर की संकरी सड़क आड़े आ रही थी। इसके विकल्प के तौर पर एनएच डिवीजन ने बागेश्वर नगर में सुरंग बनाने का निर्णय लिया था। बागेश्वर-उडियारीबैंड (पिथौरागढ़) एनएच चौड़ीकरण के तहत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने करीब दो साल पहले जिला मुख्यालय के विकास भवन रोड से कांडा रोड तक 800 मीटर लंबी सुरंग बनाने को मंजूरी दी। एनएच डिवीजन रानीखेत ने पिछले वित्तीय वर्ष में टनल की डीपीआर तैयार करने के लिए दो बार टेंडर आमंत्रित किए, लेकिन किसी भी कंपनी ने टेंडर नहीं डाला। एनएच डिवीजन एक बार फिर टनल की डीपीआर के लिए टेंडर आमंत्रित करने जा रहा है।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ जिले के उडियारी तक सड़क को डबल लेन बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। रकम भी स्वीकृत हो गई है।
जाम की समस्या होगी हल
बागेश्वर। एनएच पर प्रस्तावित टनल बहुउपयोगी साबित होगी। बागेश्वर को सुगम बाईपास मिल जाएगा। हल्द्वानी, अल्मोड़ा से वाया ताकुला आने वाले वाहन सीधे टनल के जरिये कांडा होते हुए चौकोड़ी, मुनस्यारी, बेड़ीनाग, गंगोलीहाट के लिए जा सकेंगे। इससे बागेश्वर नगर में वाहनों का दबाव भी कम होगा।
ईई एनएच डिवीजन, रानीखेत, महेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में टनल की डीपीआर के लिए टेंडर लगाए गए थे। किसी भी कंपनी ने टेंडर नहीं डाला। आचार संहिता हटने के बाद फिर से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।