Tue. Apr 29th, 2025

लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेमी-प्रेमिका को परिजनों ने डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

राजधानी लखनऊ के सआदतगंज के मंसूरनगर में शनिवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी व प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ऑनर किलिंग की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सआदतगंज के मंसूरनगर निवासी अब्दुल मलिक और सूफिया के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी परिजनों को भी थी।

लॉकडाउन में शनिवार देर रात परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया। इस पर नाराज होकर दोनो की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुलेमान, उस्मान, दानिश और रानू शामिल हैं। दोहरे हत्याकांड के कारण इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *