ग्रीन ग्लोब पब्लिक स्कूल ने दी अभिभावकों को राहत,लाकडाउन के चलते नहीं लेगा तीन महीने की फीस
जायस। बेहटा मुर्तज़ा स्थित जीजीपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल ने अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए बड़ा फैसला लिया है।स्कूल प्रबंधन ने अप्रैल मई और जून माह की ट्यूशन फीस माफ करने का ऐलान किया है।स्कूल के प्रबंधक सैय्यद हुसैन अख्तर ने बताया कि लाकडाउन में लोगों के काम बंद रहने के कारण अभिभावकों ने अनुरोध किया था कि तीन माह की फीस माफ कर दी जाए।प्रबंधन ने आंतरिक मीटिंग के दौरान हुई चर्चा के आधार पर निर्णय लेते हुए तीन माह की फीस अभिभावकों से न लिए जाने का फैसला लिया है।जीजीपीएस प्रबंधन ने कहा है कि बच्चों का साल बर्बाद न हो और उनकी पढ़ाई अनवरत चलती रहे इसके लिए अभिभावकों से कहा गया है कि ग्रीष्म अवकाश के बाद सरकार के निर्देशानुसार एक जुलाई से पुनः शुरू होने वाली क्लास के लिए 15 जून तक स्कूल की प्रिंसिपल ऋतु अग्निहोत्री से अवश्य संपर्क कर लें।जीजीपीएस स्कूल ने प्रशासन के निर्देश पर मार्च मध्य से ही स्कूल बंद कर दिया था जबकि तीन अप्रैल से बीस मई तक निर्बाध रूप से ऑनलाईन क्लासेज़ जारी रखी थी।इक्कीस मई को शुरू हुए ग्रीष्म अवकाश के बाद एक जुलाई से पुनः क्लासेज़ शुरू होंगी।सरकारी निर्देश का पालन करते हुए ही ऑनलाईन या स्कूल में क्लास चलाने का निर्णय लिया जाएगा जिसकी सूचना अभिभावकों को सीधे दी जाएगी। इस दौरान स्कूल प्रबंधक ने यह भी जानकारी दी है कि सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाईन ऐडमिशन प्रक्रिया भी जारी है जिसके लिए प्रिंसिपल ऋतु अग्निहोत्री से संपर्क किया जा सकता है।