मध्य प्रदेश / शिवराज सिंह के वायरल ऑडियो के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन; राष्ट्रपति से असंवैधानिक सरकार को बर्खास्त करने की मांग
भोपाल. मध्यप्रदेश में हुई लोकतंत्र की हत्या और जनता की चुनी हुई सरकार को गिराकर भाजपा द्वारा एक अल्पमत की असंवैधानिक सरकार बनाने के विरोध में भोपाल जिला कांग्रेस ने टीटी नगर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार के कारण प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। 8 जून को इंदौर में सांवेर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक ऑडियो-वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कह रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर कमलनाथ सरकार को गिराया है। ये लोकतंत्र का मज़ाक है विधायकों को करोड़ों रुपए देकर खरीदा दर्शन में शामिल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति महोदय के नाम दिए ज्ञापन में हमने मांग की है, कि देश की 133 करोड़ जनता ने संविधान की रक्षा का दायित्व आपको दिया हैं, ऐसे हथकंडे अपनाकर अगर सरकार गिराई जाएंगी हो निष्पक्ष चुनाव का मतलब ही खत्म हो जाएगा, जनता के मत का मूल्य समाप्त हो जाएगा। इसलिए ऑडियो-वीडियो की जांच करवाकर, जनता के हितों की रक्षा की जाए और दोषी पाए जाने पर असंवैधानिक सरकार को बर्खास्त किया जाए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन पहुंचे और उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा।