Fri. Nov 22nd, 2024

मोटोरोला ने भारत में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन मोटोरोला वन फ्यूज़न+ प्रस्तुत किया।

उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ एवं इनोवेटिव मोबाईल अनुभव प्रदान करने के सफल ट्रैक रिकाॅर्ड के साथ आज मोटोरोला ने भारत में अपना एक और प्रीमियम स्मार्टफोन-नया मोटोरोला वन फ्यूज़न+ प्रस्तुत किया। शिकागो, यूएसए में मोटोरोला के डिज़ाईन हेड क्वार्टर में विकसित किया गया, वन फ्यूज़न+ पूर्णतः मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन है, जो भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किए गए कस्टमाईज़्ड फीचर्स के साथ मेड-फाॅर-इंडिया है। इसमें स्नैप ड्रैगन 730जी चिपसेट और टाॅप एंड 6जीबी रैम है, जो हर पैरामीटर पर सर्वश्रेष्ठ होने के साथ बहुत प्रतिस्पर्धी विशेषताएं हैं।

नया स्मार्टफोन खरीदने के दौरान विकल्पों को चुनने के लिए मजबूर उपभोक्ताओं के लिए मोटोरोला की नई डिवाईस सबसे अलग है, जिसमें सभी मुख्य विशेषताएं मौजूद हैं। इसके 64 मेगापिक्सल कैमरा सिस्टम द्वारा ग्राहक हर तरह की रोशनी में ज्यादा शार्प एवं ब्राईट फोटो ले सकते हैं। उन्हें एज़-टू-एज़ एवं बेहतरीन स्क्रीन के साथ एंटरटेनमेंट का शानदार अनुभव मिलेगा तथा शानदार बैटरी लाईफ के चलते वो पाॅवर एफिशियंट एवं इंटैलिजेंट परफाॅर्मेंस प्राप्त कर सकेंगे। यह लेटेस्ट डिवाईस अपने अतुलनीय एवं शानदार फीचर्स के चलते सबसे अलग है।
मोटोरोला वन फ्यूज़न+ में अद्वितीय एवं इमर्सिव टोटल विज़न फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जो एज़-टू-एज़ तक विस्तुत है। इसमें सुपर स्पीडी पाॅप-अप सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के पीछे छिप जाता है। इसमें 25 फीसदी विशाल कलर रेंज+ और एचडीआर 10 सर्टिफिकेशन है, इसलिए आप अपनी पसंदीदा मूवीज़, शो एवं गेम्स का आनंद विविध एवं स्वाभाविक रंगों में बेहतर ब्राईटनेस और काॅन्ट्रैस्ट के साथ ले सकते हैं।
+एसआरबीजी कलर स्पेस की तुलना में; डीसीआई-पी3 कलर स्पेस के आधार पर, एसआरबीजी के मुकाबले 25 प्रतिशत बड़ा कलर गेमट।

मोटोरोला वन फ्यूज़न+ यूट्यूब सिग्नेचर डिवाईसेस का हिस्सा है, जिसका मतलब है कि यह नैक्स्ट जनरेशन की टेक्नाॅलाॅजी, वीडियो पर फाॅर्मेंस एवं विश्वसनीयता का समावेश कर सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब अनुभव प्रदान करता है। आप विविड एचडी आर वीडियो, इमर्सिव 360 वीडियो एवं फास्ट वीडियो लोड टाईम का आनंद ले सकते हैं। एंटरटेनमेंट का अनुभव यहीं पर नहीं रुकता। यह फोन ज्यादा गहरी एवं बेहतरीन साउंड भी देता है, जिसके लिए इसमें उद्योग के अग्रणी हाई-फाई स्पीकर लगे हैं। वाॅल्यूम सुगम न होने पर भी यह 4 गुना बेहतर बेस परफाॅर्मेंस, ज्यादा साफ वोकल एवं बेहतर क्लैरिटी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *