Mon. Nov 25th, 2024

राजस्थान: अनलॉक-1 का 27वां दिन / 127 नए पॉजिटिव मिले, 9 की मौत; सीएम गहलोत बोले- मृत्युदर कम करना टारगेट, प्रदेश में जल्द एंटीजन टेस्ट होंगे

जयपुर. राजस्थान में शनिवार सुबह कोरोना के 127 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें अलवर में 38, धौलपुर में 30, जयपुर में 13, कोटा में 12, सीकर में 10, अजमेर में 5, उदयपुर में 4, बीकानेर और झुंझुनू में 3-3, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, नागौर और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। दूसरे राज्य से आए 4 लोगों भी संक्रमित मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16787 पहुंच गया। वहीं, 9 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर और जोधपुर में 3-3, अजमेर, पाली और राज्य में बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। कुल मौत का आंकड़ा 389 पहुंच गया।

इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना से हो रही मौतों को निरंतर कम करते हुए न्यूनतम स्तर पर लाना हमारा लक्ष्य है। कोरोना की अधिक से अधिक जांच के लिए प्रदेश में जल्द ही एंटीजन टेस्ट शुरू होंगे। यदि एंटीजन टेस्ट सही पाया जाता है तो इससे जांच का दायरा बढ़ाने और शीघ्र रिपोर्ट प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

अब जयपुर-अहमदाबाद-बड़ाैदा के लिए भी शुरू होगी रोडवेज बस
अब लंबी दूरी के मार्गों पर भी तीन-चार दिनों में रोडवेज बसें चलने लगेंगी। यह निर्णय शुक्रवार काे रोडवेज सीएमडी नवीन जैन की अध्यक्षता में जोनल मैनेजर साथ हुई मीटिंग में लिया गया। जयपुर-हिसार, अजमेर-भिवाड़ी, अजमेर-गुडगांव, जयपुर-अहमदाबाद, भीलवाडा-सूरत वाया बड़ौदा, भीलवाडा-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद, जैसलमेर-अहमदाबाद, सिरोही -अहमदाबाद, बांसवडा-सूरत, बांसवाडा-अहमदाबाद, राजसमन्द- सूरत, उदयपुर-अहमदाबाद, सलुम्बर-अहमदाबाद, सांगवाडा-अहमदाबाद के लिए एक्सप्रेस बस सेवा और जयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा मिलेगी।

राजस्थान में कोरोना जागरुक अभियान चलाया जा रहा। इसमें लोगों को लाउडस्पीकर की मदद से जानकारी दी जा रही।

अजमेर: हॉटस्पॉट इलाके में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
अजमेर शहर के नवाब का बेड़ा इलाके में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। नवाब का बेड़ा इलाका कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट है। जिसके चलते शव कोरोना टेस्ट करवाया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार होगा।

बीकानेर: निजी बैंक के 13 कर्मचारी पॉजिटिव
बीकानेर के स्टेशन रोड स्थित एक निजी बैक के 13 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसे बैंक में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी की जांच करवाई गई थी। चिंता की बात ये है कि बैंक के सभी कर्मचारी शहर के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं।  पॉजिटिव आने का मतलब यह है कि इन्फेक्शन की चपेट में आए इन्हे चार-पांच दिन से ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में इन सभी के परिवार की भी जांच की जाएगी। साथ ही बैंक में आए लोगों की भी तलाश की जा रही है।

बीकानेर की एक डिस्पेंसरी में सैंपल देती महिला।

राजस्थान: जयपुर में हुई सबसे ज्यादा मौतें

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3221 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2652 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1480, पाली में 1065, उदयपुर में 681, कोटा में 626, नागौर में 618, डूंगरपुर में 429, अजमेर में 489, झालावाड़ में 375, सीकर में 507, चित्तौड़गढ़ में 208, सिरोही में 437, टोंक में 200, जालौर में 273, भीलवाड़ा में 245, राजसमंद में 227, झुंझुनूं में 333, चूरू में 291, बीकानेर में 245, जैसलमेर में 120 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 94, बाड़मेर में 267, मरीज मिले हैं।
  • धौलपुर में 585, अलवर में 445, दौसा में 129, बारां में 65, सवाई माधोपुर में 94, करौली में 90, हनुमानगढ़ में 60, प्रतापगढ़ में 15, श्रीगंगानगर में 53, बूंदी में 14 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 104 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 389 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 155 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 43, भरतपुर में 31, कोटा में 22, अजमेर में 16, नागौर में 12, बीकानेर में 13, पाली में 9, सवाई माधोपुर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा, अलवर और सिरोही में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 24 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *